Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 26, 2021 | 5:30 PM
479
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अनिल तिवारी/न्यूज अड्डा
गोबरही/कुशीनगर | आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा के जिला पंचायत के वार्ड नं 30 हाटा की बैठक वार्ड शुक्रवार को अहिरौलीराजा में हुई बैठक के मुख्य अतिथि कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी व ब्लॉक संयोजक सुधीर राव रहे इस वार्ड में आने वाले पार्टी के पदाधिकारी सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी व अन्य वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी की जीत को सुनिस्चित करने का रणनीत बनाया। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी के दिशानिर्देशों को पढ़ कर सुनाया तथा आगामी पंचायत चुनाव में सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक जा कर पहुचाने का भी सुझाव दिया तथा प्रधानमंत्री द्वारा किए गये जन कल्याणकारी योजनाओं को भी आम जन के सामने रखने की बात कही । यह बैठक तीन चरणों में हुई , बैठक को वार्ड प्रभारी अमिय कुमार व ब्लॉक संयोजक सुधीर राव ने भी संबोधित किया और पदाधिकारियों से इस चुनाव में किस प्रकार जीत हासिल किया जाए इस पर चर्चा किया।इस बैठक में टेकुआटार मंडल के अध्यक्ष विनोद गुप्ता,महामंत्री अजय शर्मा, चंद्रबली गोंड़, गुलाब गुप्ता, अमरनाथ मद्धेशिया, पवन दुबे,बैजनाथ राव, शुभम मिश्रा, शिवम कुमार,मनोज मिश्रा,राकेश गुप्ता,प्रदीप दुबे,प्रिंस राव, नंदलाल शर्मा ,पुरषोत्तम पांडेय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Topics: कसया