Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 8, 2021 | 11:28 AM
1313
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है,अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर बराबर रखी जा रही है कड़ी नजर।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल ने आज एक बात-चीत के क्रम में बताया की अपराधी किस्म के व्यक्ति जो जेल से छूटे हैं या छोटी मोटी बातों पर अपराध करने में कोई गुरेज नहीं रखते हैं ऐसे अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों पर सभी थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में जेल से छूटे तथा अपराधी प्रवृति के व्यक्तियों पर बराबर नजर बनाए रखे तथा हर अपराधी किस्म के व्यक्तियों पर नजर बनाए रखें जिससे अपराधों पर अंकुश लगा रहे और पंचायती चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके तथा चुनाव में खलल डालने वाले अपराधियों पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित बराबर करते रहें साथ में ही पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि किसी भी प्रकार के अपराधों में संलिप्त पकड़े गए अपराधियों का थाना प्रभारियों द्वारा पूछताछ आख्या लिखना अनिवार्य होगा जिससे आगे विवेचक को विवेचना करते समय मदद मिल सके और आगे पर्यवेक्षण अधिकारी के समक्ष अपराधी द्वारा बताए गए बातों को पूछताछ आख्या को प्रस्तुत कर विस्तार पूर्वक बताया जा सके यह कार्य सभी थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना अंतर्गत पूछताछ आख्या बनना सुनिश्चित करें।
Topics: कुशीनगर पुलिस