Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 5, 2021 | 10:03 PM
783
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर | पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं पर किये हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं नें कुशीनगर के सभी चौंतीस मण्डलों में कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए धरना दिया।
जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र सेवरही स्थित अपने कैम्प कार्यालय पर धरना देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा की घटनाएं अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। राजनीति में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।राजनीतिक लड़ाई विचारधारा की होती है न कि लाठी और बन्दूक की। उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे०पी० नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता एकजुट होकर बंगाल के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं।
इसी क्रम में जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय, विवेकानन्द पाण्डेय, राणा प्रताप राव, सुदर्शन पाल, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, विजय शुक्ल,रमेश सिंह पटेल, सीता सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, जिला मंत्री विवेकानन्द शुक्ल, अतुल श्रीवास्तव, बलिराम यादव, रामगोपाल गुप्ता, रामसागर कुशवाहा सहित सभी मण्डल अध्यक्ष अपने अपने मण्डलों में कोविड गाइडलाईन का पालन करते हुए पश्चिम बंगाल में टीएमसी कार्यकताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के घरो में तोड़फोड़ और निर्मम हत्या और गैंगरेप जैसी अमानवीय घटना का पुरजोर विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
Topics: पड़रौना