Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 25, 2021 | 3:31 PM
848
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । आज गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में होमगार्ड कमांडेंट, प्रभारी यातायात परमहंस,महिला थानाध्यक्ष त्रिलोत्मा त्रिपाठी द्वारा एस0बी0 इंटरमीडिएट कॉलेज सॉढ़ी खुर्द कसया कुशीनगर में अमर उजाला द्वारा आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं, प्रबंधक एवं अध्यापकगणों की मौजूदगी में नारी सम्मान सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला हेल्पलाइन-1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, इमरजेंसी हेल्पलाइन-112 तथा चिकित्सा संबंधित हेल्पलाइन-102, 108 आदि के बारे में जानकारी दिया गया तथा उपस्थित समस्त छात्राओँ को नारी सुरक्षा एवं नारी सशक्तिकरण की शपथ दिलाई गई।
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस