Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 20, 2020 | 7:16 PM
1011
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्रा/न्यूज अड्डा
कुशीनगर | कुबेरस्थान पुलिस नेपूर्व मे मंदबुद्धि गुमशुदा हरिन्द्रप्रसाद पुत्र रमायन 25वर्ष नि० ग्राम सिकटा थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर को अथक प्रयाससे शुक्रवार को सकुशल बरामद किया।उपरोक्त बरामद व्यक्ति को उसके माता व भाई को थाने बुलाकर सुपुर्द कर दिया।थानाध्यक्ष महेंद्रकुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पीडित व्यक्ति को सुपुर्द कर सकुन मिला है पुलिस ने अपने दायित्वों का पालन किया है ।पिडीत परिवार ने कुबेरस्थान पुलिसको धंयवाद दिया और कहा कि छठ के पावन पर्व पर मेरा खोया हुआ पुत्र मिला इसके लिए पुलिस का आजिवन आभारी रहुगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा