*कुशीनगर*
मदारियों पर बारह वर्ष का बच्चा गायब करने का आरोप,हनुमानगंज थाना क्षेत्र का मामला
तलाश में जुटी दो जिलों की पुलिस
कुशीनगर। जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के दरगौली गांव में दो दिन पहले सर्कस दिखाने आया मदारियों के एक दल के साथ बारह वर्ष का एक बच्चा गायब हो गया। बच्चे की तलाश में अब कुशीनगर के साथ-साथ महराजगंज पुलिस भी जुट गई है।
जानिये क्या है पूरा मामला
बच्चे के पिता की तहरीर पर कुशीनगर के हनुमानगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़के के पिता दिनेश भारती ने तहरीर में कहा कि उसके गांव में दो दिन पहले कुछ मदारी सर्कस दिखाने आये हुए थे। उसने आरोप लगाया कि सोमवार की शाम खेल दिखाने के बाद उसके 12 साल के बेटे विशाल को ले चुरा ले गए।
रात तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिवारवालों ने तलाश शुरू की।
गांव के लोगों ने बताया कि देर शाम को बच्चा दोनों मदारियों के साथ गांव से बाहर जाता दिखा था। इस आधार पर दिनेश ने मदारियों के खिलाफ तहरीर देकर अपने बेटे को गायब करने का आरोप लगाया है।
क्या कहती है! हनुमानगंज की महिला प्रभारी निरीक्षक विभा पाण्डेय
इन्होंने बताया कि सर्कस दिखाते समय ग्रामीणों के द्वारा लिए गए मदारियों के फोटो- वीडियो के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है। फोटो के आधार पर आरोपी युवकों की पहचान कराने का प्रयास किया गया है।
दो आरोपियों की पहचान महराजगंज के थाना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा के गांव के रहने वाले दिलशाद आलम पुत्र आस मोहम्मद और विजय दुसाध पुत्र अज्ञात के रूप में हुई है। आरोपियों के घर दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…