Reported By: Farendra Pandey
Published on: Mar 25, 2021 | 9:59 PM
792
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। जिलाधिकारी कुशीनगर के निर्देश पर जिलाधिकारी कुशीनगर के आदेश के पालन में होली पर्व के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत अभिहित अधिकारी श्री मानिक चन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अन्जनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज दिनांक 25.03.2021 को नीचे लिखे विवरण के अनुसार अभियान चलाकर नमूना संग्रह किया गया।
क्रम संख्या खाद्य कारोबारकर्ता का नाम स्थान का नाम संग्रहित नमूना
अभिहित अधिकारी द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में निम्न खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री अमित कुमार राना, श्री सतीश कुमार, सम्मिलित रहे।