Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 27, 2021 | 3:33 PM
970
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के 28 मई को पासिंग आउट परेड के दृष्टिगत गुरुवार को रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर के परेड ग्राउड में पासिंग आउट परेड का ग्रैंड रिहर्सल किया गया ।
जानकारी हो की पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा पासिंग आउट परेड ग्रैंड रिहर्सल की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अयोध्या प्रसाद सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी ,प्रतिसार निरीक्षक आरटीसी प्रभारी आदि मौजूद रहे। विदित हो की तीन नवम्बर 2020 से रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस व उससे सम्बन्धित समस्त कार्यो व क्रियाकलापों की बारिकियां सिखाई गयी। प्रशिक्षण को दो भागों में आंतरिक विषय व वाह्य विषयों में बांटा गया, आतंरिक विषय मे आईपीसी, सीआरपीसी, विविध अधिनियम, मानव अधिकार आदि प्रमुख विषयों की तथा वाह्य विषय में शस्त्र /फूटड्रिल(परेड) का प्रशिक्षण दिया गया जिसमे शस्त्रों के इस्तेमाल व उनके रखरखाव की विस्तृत जानकारी के अतिरिक्त भीड़ नियंत्रण(बलवा ड्रिल),पीटी आदि की बृहद स्तर पर ट्रेनिंग दी गयी ।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना