Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 31, 2021 | 4:07 PM
1074
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किया जन सुनवाई
थाना प्रभारियों को एक बार फिर किया सचेत, पीड़ित अनावश्यक रुप से न हो परेशान
कुशीनगर। बुधवार को कुशीनगर पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा जनसुनवाई की गयी ,जन सुनवाई में भारी सख्या में फरियादी पहुँचे। जिसमें कुल 43 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण हेतु सम्बंधित थाना प्रभारी को निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानों को पुन: सचेत किया गया कि जनसुनवाई / महिला हेल्पडेस्क को प्रभावी बनाये ताकि पीडित को अनावश्यक रुप से अपने थाने से मुखयालय की इतनी दूर न आना पड़े, साथ ही सभी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान व समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर संबंधित थाने पर ही करना सुनिश्चित करें। बेवजह पीड़ित को परेशान होने से बचाते हुए त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये समस्याओ की समाधान किया जाये।
Topics: कुशीनगर पुलिस