Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 24, 2020 | 8:59 PM
821
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार को अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संगठन रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा कपकपाती ठंड के मध्य अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के क्रम में नेशनल हाईवे, कसया स्थित मलिन बस्ती में बुजुर्गों, बच्चों एवं महिलाओं के मध्य कंबल, स्वेटर, टोपी, कॉपी, पेंसिल, चिप्स, चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया गया। इन सामग्रियों को पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी। बस्ती के वृद्ध एवं महिलाओं द्वारा रोटरी क्लब के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की गई एवं क्लब के सदस्यों को आशीर्वचन प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सचिव वाहिद अली, कोषाध्यक्ष गौरव मद्धेशिया, उपाध्यक्ष डॉ० एमएच खान, सदरे आलम, निदेशक दिनेश यादव, वसीम एवं जावेद के अलावा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग