Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 25, 2021 | 6:23 PM
963
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा पुलिस ने गुरुवार को पांच वारंटियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया है। इन वारंटियों पर न्यायालय सहित स्थानीय थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
खड्डा थाने के एस एच ओ रामकृष्ण यादव ने बताया कि कस्बा निवासी शैलेष के विरुद्ध महराजगंज जनपद के कोठीभार थाना में मुकदमा दर्ज है। इसके विरुद्ध कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसी तरह पकड़ी बृजलाल निवासी एक महिला वारंटी, खड्डा कस्बा निवासी गुलेल पुत्र भोजई, सोहरौना निवासी नेपाल पुत्र विश्वकर्मा, ग्राम मदनपुर निवासी शंभू पुत्र भागीरथी को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसी क्रम में हनुमानगंज पुलिस ने भी एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक खड्डा आरके यादव का कहना है कि शैलेश सहित पांच वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेजे गये हैं।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा