खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज पुलिस ने छितौनी चीनी मिल के पास से वाहन पर लोड़ कर जा रहे लोहे के भारी स्क्रेप सहित वाहन सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान किया है।
हनुमानगंज के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक धनंजय कुमार राय, हे.का. विक्रम सिंह, का. जितेंद्र कुमार निषाद ने छितौनी चीनी मिल के समीप एक मैजिक वाहन की जांच की तो वाहन में चोरी कर ले जायी जा रही एक अदद लोहे का एच आकार का स्क्रैप जिसका वजन लगभग 150 किग्रा पाया गया। वाहन सहित स्क्रैप को बरामद किया गया। उक्त वाहन में बैठे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त स्क्रैप चोरी कर कहीं ले जा रहे थे। पुलिस ने हिरासत मे लिए गये गोविन्द गुप्ता पुत्र श्रीकान्त गुप्ता निवासी सिसवा बाजार व शंकर यादव पुत्र पुरुषोत्तम यादव निवासी गंगौली थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के विरूद्ध धारा 41/411 भा0द0वि0 का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज ज्ञानेन्द्र कुमार राय का कहना है कि चोरी की गई स्क्रैप के साथ मैजिक वाहन को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…