Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 14, 2021 | 7:10 PM
697
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर । खड्डा एसडीएम अरविंद कुमार ने बुधवार को क्षेत्र के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील प्लस बूथों का निरीक्षण कर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय स्थापित कर शान्तिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने की नसीहत दी। चेताया कि गडबडी करने वाले से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।
एसडीएम अरविंद कुमार ने बोधीछपरा के जूनियर विद्यालय में बने बूथ संख्या 226, 227, 228 व 229 के लिए जूनियर विद्यालय परिसर में गांव से जिला पंचायत, ग्रामप्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के संभावित उम्मीदवारों व ग्रामीणों के साथ बैठक की। उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग देने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि कोई प्रलोभन देकर या डरा धमकाकर मतदाताओं से वोट लेने का प्रयास करेगा, उसके विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई किया जायेगा। इस दौरान जिलाजीत यादव, सरतेज यादव, लोकनाथ साहनी, धर्मवीर, बबलू यादव, राजेश, अशोक पटेल, शिवनाथ गुप्ता, संदीप कुशवाहा, हीरा यादव, संदीप यादव, प्रदीप साहनी, रामनरेश, विश्वजीत आदि मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम व प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता ने दरगौली के जूनियर विद्यालय में अतिसंवेदनशील बूथ सं. 204, 205 व 206 का निरीक्षण किया और संभावित उम्मीदवारों व ग्रामीणों से बातचीत कर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। रामनगर प्राथमिक विद्यालय के बूथ सं. 249, 250 व 251 का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान नायब तहसीलदार रवि यादव, एस ओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा