खड्डा/कुशीनगर। खड्डा उपनगर में आगामी 2 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया के आगमन पर बजरंग दल व विश्वहिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने तैयारी बैठक कर आयोजन की सफलता के लिए रणनीति बनाई। कार्यक्रम की सफलता के लिये स्थानीय पदाधिकारियों को अतिथि स्वागत, मंच व जुलूस आदि की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत कार्य अध्यक्ष इंद्रजीत गुप्ता ने अध्यक्षीय सम्वोधन में कहा कि धर्म रक्षा निधि के तहत श्री तोगड़िया 1 दिसंबर को बस्ती जनपद से महाराजगंज को पहुंच कर सिसवा बाजार में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 2 दिसंबर को सिसवा- खड्डा मार्ग होते हुए नगर के महाराणा प्रताप चौक पर जनसभा कर भुजौली नेबुआ- नौरंगिया से पडरौना सेवरही तमकुही राज को जाएंगे। इसकी तैयारी को लेकर अभी से कार्यकर्ता जुट जाएं। इस दौरान खड्डा निवासी एवं समाजसेवी गुड्डू गुप्ता को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया तो बजरंग दल अध्यक्ष खड्डा सोनू मद्धेशिया को वाहन प्रमुख, जनसभा प्रमुख दयानंद आदि को जिम्मेदारियां बांटी गयीं। इस दौरान प्रांत सहमंत्री लल्लन गुप्ता, संजय गुप्ता आरएसएस के स्वयंसेवक अतुल राय, बजरंग दल के सदस्य भागीरथी, विष्णु आदि लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…