Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 23, 2021 | 6:47 PM
644
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव में बीतीरात पांच घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात चोरों ने नथुनी व केशव के घर से सिलेंडर, सुरेश के घर से साइकिल, अंगद के घर से मोबाइल व नरेश के घर से बैग चुरा ले गये। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लेते हुए जानकारी हासिल की।
Topics: खड्डा