Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 8, 2021 | 5:15 PM
693
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नारायणी सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति के द्वारा एक लाख परिवारों में पवित्र नारायणी का जल वितरण कार्यक्रम “मां नारायणी आपके द्वार” के क्रम में सोमवार को खड्डा व नेबुआ नौरंगिया के सेवा बस्तियों में सामाजिक कुम्भ आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने अलग अलग टोली में विभिन्न स्थानों पर पवित्र नारायणी जल का वितरण किया ।
इस अवसर पर नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि मौनी अमावस्या पर आयोजित नारायणी सामाजिक कुंभ इस क्षेत्र का ऐतिहासिक आयोजन है जिसमें भारी संख्या में गोरखपुर,महराजगंज सहित बिहार व पड़ोसी देश नेपाल के.श्रद्धालु भाग लेते हैं। कुशीनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की हिस्सेदारी भी बहुत रहती है। कोरोना संकट को देखते इस बार 29 नवम्बर से घर- घर जल वितरण हो रहा है। राम नगरी अयोध्या में जल पहुंचाने के बाद चार चरण में अभियान चलकर घर- घर जल पहुंचाने का कार्य हुआ। सोमवार को अभियान के अंतिम दिन खड्डा उपनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सेवा बस्ती परिवारों में जल वितरण हुआ। समिति के संयोजक श्री पाण्डेय ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा 98 हजार परिवारों में जल पहुँचाया गया। 10 फरवरी को नारायणी नदी के तट पर आयोजित सामाजिक कुम्भ के भव्य शुभारंभ के अवसर पर 2 हजार आगन्तुकों को जल देकर एक लाख की संख्या को पूर्ण किया जाएगा।
इस अवसर रोशनलाल भारती, प्रभाकर पांडेय, दुर्गा सिंह, शिवशंकर गुप्त, कैलाश भारती, मधोक गुप्ता, लल्लन गुप्ता,विकास सिंह, सुनील यादव,अनुराग प्रताप सिंह,आनंद तिवारी, जयप्रकाश सिंह, वीरेंद्र पांडेय, मोहन प्रसाद, राहुल मिश्रा, जनार्दन यादव,अजय मिश्रा आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।
Topics: खड्डा