News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर होगा मौनी अमावस्या पर पनियहवा घाट पर स्नान

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Feb 4, 2021 | 5:55 PM
840 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर होगा मौनी अमावस्या पर पनियहवा घाट पर स्नान
News Addaa WhatsApp Group Link

खड्डा/कुशीनगर। मौनी अमावस्या पर नारायणी नदी के पनियहवा घाट पर स्नान हेतु पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के बीच सभी प्रकार की सुविधा व सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता व विधायक की मौजूदगी में गुरुवार को खड्डा एसडीएम के कार्यालय में रणनीति बनाई गयी। इस अवसर पर मां नारायणी सामाजिक कुंभ व अन्य जिम्मेदार उपस्थित रहे।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

खड्डा तहसील मुख्यालय पर आयोजित बैठक में विधायक जटाशंकर त्रिपाठी, एडीएम विन्ध्यवासिनी राय, एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार डा. संजीव राय, मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक मनोज कुमार पांडेय तथा युवा ब्यापार मण्डल छितौनी के अध्यक्ष संजय हमदर्द व इओ देवेश मिश्रा ,थानाध्यक्ष खड्डा आरके यादव, थानाध्यक्ष हनुमानगंज ज्ञानेन्द्र कुमार राय आदि की मौजूदगी में इस बात पर निर्णय हुआ कि आगामी 11 फरवरी को मौनी अमावस्या पर पूर्व की भांति नारायणी नदी के पनियहवा घाट( रेल सह सड़क पुल) के नीचे बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच सकते हैं। इसे देखते हुए स्नान के लिए नदी में बैरिकेटिंग के अलावा नाव सहित गोताखोर की तैनाती, घाट की साफ सफाई व सीढ़ी मरम्मत, शौचालय, शुद्ध पेयजल, स्वास्थ्य सुविधा, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, खोया पाया, पार्किंग, महिला श्रद्धालुओं के कपड़ा बदलने के लिए सुरक्षित स्थान, रेलवे ट्रैक पर भीड़ को नहीं जाने देने का प्रवन्ध, रोशनी, सेल्फी से रोकने सहित सभी मूलभूत आवश्यकताओं को समय से सम्वन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर पूर्ण करा लिए जाएं। बैठक में बीडीओ आनन्द प्रकाश सहित प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Topics: खड्डा सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking