Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 10, 2021 | 7:06 PM
565
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के मठियां बुजुर्गु गांव में शनिवार की दोपहर बाद गैस के रिसाव से अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई।
मठियां निवासी श्रीकांत प्रसाद की झोपडी में खाना बनाते समय अचानक गैस के रिसाव से आग लग गई। धीरे- धीरे पूरी झोपड़ी जल गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझाया जा सका।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा