Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 5, 2021 | 7:33 PM
572
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। छितौनी बगहा रेल पुल स्थित मां नारायणी सामाजिक कुम्भ स्थल पर छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद 22 जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित किया किया गया। तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना किया। इस अवसर पर प्रभाकर पान्डेय ने कहा कि बीजापुर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान को सदा याद रखेगा। ऐसे नक्सली हमले देश के लिए बड़ी चुनौती है। हर कठिन परिस्थितियों में सुरक्षा कर्मी व अर्द्ध सैनिक बल देश की अमन शांति के लिए नक्सलवाद व आतंकवाद के खिलाफ बहादुरी के साथ लड़ रहे हैं। हमला नक्सलवादियों का अति घिनौना कृत्य है। इस शहादत के प्रति हर भारतवासी नतमस्तक है।
इस अवसर पर विकास सिंह, सुनील यादव, मनीष शर्मा, राहुल कश्यप, भुवाल गोड़ ,वर्मा ठाकुर , राजकिशोर प्रसाद, सुरेन्द्र साहनी , अर्जुन साहनी, राकेश निषाद, रमेश निषाद आदि लोग उपस्थित थे ।
Topics: खड्डा