Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 25, 2021 | 6:51 PM
607
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह के नेतृत्व में सपाईयों ने गुरुवार को 4 सूत्रीय मांगो को लेकर तहसील मुख्यालय पर पहुंच प्रदर्शन करते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम खड्डा को सौंप निराकरण की मांग की। सपा नेताओं ने निराकरण न होने की स्थिति में पंचायत चुनाव के बाद बृहद को चेताया।
जुलूश की शक्ल में पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पहुंचे सपाईयों ने डीएपी खाद के दाम में 300 रुपये की बृद्धि से नाराज होकर प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये।नेताओं ने सपा सरकार में स्वीकृत खड्डा तहसील के भवन को तत्काल शुरू कराने, सपा कार्यकर्ताओं का पुलिसिया उत्पीड़न को रोकने व किसान हित में चीनी मिलों पर बकाए 280 करोड़ रूपये गन्ना मूल्य तत्काल कराये जाने की मांग की। पूर्व मंत्री ने एसडीएम अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपकर निराकरण कराने की मांग की। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष धीरज सिंह, सपा नेता संजय सिंह, विश्वविजय सिंह, सरतेज यादव, जयचन्द प्रसाद गोंड, लालधर यादव, विनित, अमित राव, संजय कुमार, दिनेश सिंह, विशाल सिंह, अजीज अंसारी, दीपक राव, गौरव राव, मुन्ना यादव, विशाल जायसवाल, सुग्रीव राजभर, राजीव तिवारी, विधायक यादव आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा