खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील सभागार में शुक्रवार को तहसील बार एशोसिएशन के नव निवार्चित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवम् गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे व विशिष्ट अतिथि विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने दीप प्रज्जवलन व मां शारदे के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री दूबे ने कहा कि लोगों को सुलभ न्याय दिलाने की जिम्मेदारी अधिवक्ताओं पर है। अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय देकर अपने न्यायिक पेशे के प्रति बफादार रहें। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि तहसील भवन खड्डा में जल्द बनेगा। सभी अड़चनों को शीघ्र दूर कराया जाएगा। कार्यक्रम को एसडीएम अरविंद कुमार, तहसीलदार डा.एसके राय, पूर्व विधायक दीपलाल भारती, पूर्व चेयरमैन डा.निलेश मिश्र, बरिष्ट अधिवक्ता किशोर यादव, आनंद दूबे, आलोक तिवारी, राजू तुलस्यान आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सांसद व विधायक ने अध्यक्ष विपिन विहारी श्रीवास्तव व महामंत्री अवधेश यादव सहित अधिवक्ता पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंच का संचालन अधिवक्ता अमियमय मालवीय ने किया। इस दौरान पूर्व डीजीसी सुरेन्द्र नाथ मिश्र, पी.के मिश्रा, सतीश मद्धेशिया, कुणाल राव, संतोष तिवारी, प्रद्युम्न तिवारी, हरी गुप्ता,अजय गोविंद राव, श्रीकृष्ण यादव, हरिगोविन्द रौनियार, रितेश पांडेय, संजय राव, कोमल, आनंद सिंह, निखिल उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…