Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 14, 2021 | 6:10 PM
707
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खंड के ग्राम सभा मदनपुर सुकरौली में सहज जन सेवा केंद्र का रविवार को तहसीलदार संजीव कुमार राय ने निरीक्षण किया। इस दौरान पात्र बंचितो को आयुष्मान कार्ड बनाने की अपील की।
तहसीलदार खड्डा संजीव कुमार राय रविवार को मदनपुर सुकरौली गांव पहुंच कर आयुष्मान मित्र से गांव के पात्र ब्यक्ति जो अभी आयुष्मान कार्ड नहीं बनवा पाए हैं उन्हें कार्ड बनवाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लोगों को योजना की जानकारी देकर यथाशीघ्र कार्ड बनवाने की अपील की। तहसीलदार ने यह भी कहा कि अगर किसी भी सहज जन सेवा केंद्र द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने में शिकायत मिली तो उचित उक्त संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान आनंद सिंह, मधुकर श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश गुप्ता, बबलू केशरी आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा