Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 28, 2021 | 6:19 AM
835
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के लखुआ लखुई गांव के हसनू टोला में शनिवार की दोपहर बाद गांव में तेंदुए के हमले से एक महिला सहित आधा दर्जन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने भीड़ को नियन्त्रित कर मोर्चा संभाला। घण्टो बाद पहुंची वन विभाग की टीम संसाधनों के अभाव से मूक दर्शक बना हुआ है। सभी घायलों को सीएचसी तुर्कहां भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। तेंदुए को देखने गांव सहित आस पास के गांवों से भारी भीड़ पहुंचकर मकान की छतों व जमीन से तेंदुए को घेर लिया है। गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम है।
ग्राम सभा लखुआ लखुई निवासी प्रभावती 65 वर्ष बकरी चराने गाँव के पास हनुमान मंदिर की तरफ गयी थी। वहीं झाड़ी में तेंदुआ बैठा था अचानक बकरी पर हमला कर मार डाला। इसके बाद प्रभावती पर टूट पड़ा। उनके शरीर को जगह- जगह झपट्टा मारकर घायल कर दिया प्रभावती के हाथ में हशिया था उससे बचाव करने लगी तो शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों को आता देख तेंदुआ दौड़ते हुए अखिलेश 25 वर्ष पर हमला कर दिया, युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, गाँव में भगदड़ मच गयी। तेंदुआ पुन: आक्रामक होकर नरेश पासवान के मकान व पूर्णमासी के झोपड़ी के बीच सकरी गली में बैठ गया। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। अगल बगल के छतों पर लोग चढ गये व फोटो खींचने लगे। सूचना पर एस आई पीके सिंह, जीतबहादुर, अनीष, योगेश राय, राहुल सहित अन्य सिपाहियों के साथ पहुँच लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने में जुटे हुए थे। खड्डा वन विभाग के कर्मचारी खाली हाथ पहुँचे। कोई संसाधन नहीं होने से मूकदर्शक बने हुए हैं। अचानक सवा 6 बजे तेंदुआ निकल कर भीड़ की ओर झपट्टा मारकर यूनूस 18 व रूदल 50 बर्ष दोनों को घायल करते हुए बगल के अमरूद के पेड़ पर चढ गया। कुछ दूर भाग दौड़ करने के बाद पुनः उसी गली में बैठ गया है। खबर लिखे जाने तक लोगों की भीड़ जमा है।कुछ समय बाद देर रात तेदुंआ आस पास कहीं छिप गया है। घटना की जानकारी होने पर डीएफओ महराजगंज पुष्प कुमार, एसडीएम अरविंद कुमार तहसीलदार डा. एस.के राय ने स्थिति का जायजा लिया। एसडीएम अरविंद कुमार ने तत्काल सीएओ को दूरभाष से घायल लोगों के समुचित इलाज व आपदा से राहत देने की बात की है। ग्रामीणों की सतर्कता रखने व वन विभाग को गांव में काम्विंग का निर्देश देते हुए बाल्मीकि वन्य क्षेत्र व महराजगंज वन रेंज के बीच पड़ने वाले इलाकों को जंगली व हिंसक जानवरों से बचाव एवं मानव सुरक्षा के लिए बफर जोन बनाए जाने को लेकर डीएम सहित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे जाने की बात कही है। सभी घायलों का हालचाल लेते हुए ग्रामीणों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया है। अस्पताल भेजा गया है। पूरे क्षेत्र में दहशत कायम है। गांव के पूर्व प्रधान इश्तेयाक अंसारी, जुनैद अंसारी, रविआलम, सुबोध कुशवाहा, राजेश यादव, रामप्रताप गुप्ता सहित गांव के लोग तेंदुए की निगरानी में रतिजग्गा व निगरानी में लगे हैं।
इस संबंध में रेंजर बीके ऐसे जानवर को पकड़ने के लिए कोई संसाधन खड्डा में नहीं है। पकड़ने के लिए महराजगंज वन विभाग से संपर्क साधा गया है। टीम बुलाई जा रही है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
Topics: खड्डा