खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के खड्डा-पड़रौना मार्ग पर मंगलवार को भुजौली खुर्द गांव के समीप दो बाइकों की जबरजस्त टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जहां स्थिति गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मठियां व भुजौली खुर्द के बीच खड्डा थाना क्षेत्र के गंगाछपरा निवासी अब्दुल पुत्र सैयद 30 बर्ष खड्डा की ओर आ रहा था कि विपरित दिशा से आ रही हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गंगवाछपरा निवासी गुड्डू पुत्र छांगुर 40 वर्ष की मोटरसाइकिल से जोरदार भीडंत हो गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर ही गिरकर दोनों छटपटाने लगे। दु्र्घटना में अब्दुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे एस आई पी.के. सिंह, योगेश राय, कांन्टेबल अनीस आदि ने घायल गुड्डू को सीएचसी तुर्कहां इलाज के लिए एम्बुलेंस से भिजवाते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि बाइक सवार दोनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…