Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 9, 2021 | 9:12 PM
1170
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ग्राम सभा बरवारतनपुर के नौका टोला में मंगलवार को नगर पंचायत खड्डा के चेयरमैन प्रतिनिधि नासिर लारी ने दिब्यांग जनों में कम्बल वितरण किया। इस मौके पर लगभग 500 दिब्यांग सहित निराश्रित व विधवाओं को कम्बल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा नेता नासिर लारी ने कहा कि समाज में दिव्यांगों के कौशल को निरंतर प्रोत्साहित करने की जरूरत है ताकि वे सामान्य लोगों की भांति अपना जीवन यापन कर सकें।
कहा कि सपा के सरकार में शोषित गरीबों, महिलाओं, किसानों के भलाई के लिए अनेकों योजनाओं को धरातल पर चला कर लाभ दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा नेता विवेक ओझा, रामप्रताप यादव, भोला यादव, विश्वजीत जायसवाल, आमिर खान, बृजेश सिंह, शिवा भैया, दीनानाथ यादव, सरवन कुशवाहा, बृजेश भारती, धरमवीर भारती, रामआधर भारती, ब्रम्हा यादव, सज्जाद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: खड्डा