Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 1, 2021 | 8:26 PM
1236
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।खड्डा विकास खण्ड के भैंसहां के समीप नारायणी नदी पर पक्के पुल निर्माण के लिए सेतु निगम के अधिकारियों ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की पहल पर भैंसहां घाट के समीप पीपा पुल का निर्माण कराया गया है जिससे नदी पार के दर्जनों गांवों के लिए आवागमन में सुगमता रहती है लेकिन बरसात के दिनों में पीपा पुल हट जाने के बाद रेतावासियों को 45 किमी. दूरी तय कर बिहार के रास्ते तहसील मुख्यालय खड्डा आना जाना पड़ता है। पीपा पुल के उद्घाटन अवसर पर विधायक जटाशंकर त्रिपाठी सहित स्थानीय लोगों ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य से नदी पर पक्के पुल निर्माण की मांग की थी जिसके क्रम में नदी के भौगोलिक स्वरूप के निरीक्षण करने सेतु निगम के अधिकारी श्रीधर यादव (सहायक अभियंता) व लाल साहब (जेई) ने नारायणी नदी के भैसहा ग्राम सभा के समीप ठोकर न. 4 पर पहुंच कर निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि शत्रुजीत शाही, भाजपा आईटी विभाग के आनन्द सिंह, राजेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा सरकारी योजना