Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 6, 2021 | 7:32 PM
528
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील परिसर में मंगलवार को शिवपुर गांव निवासी पंचायत चुनाव के दो सम्भावित उम्मीदवारों के बीच जाति प्रमाण पत्र को लेकर तानातानी व हाथापाई होने का मामला प्रकाश में आया है। हल्का लेखपाल से भी वाद विवाद की स्थिति भी बनी। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाई है।
खड्डा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी फारुख ने पिछडी जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था, उसने पूर्व में अपने परिवार के दादा आदि का प्रमाण पत्र बनने के सम्वन्ध में नोटरी शपथपत्र भी दिया है। गांव के ओमप्रकाश ने उनकी श्रेणी सामान्य में बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई। लेखपाल ने फारूख के आवेदन को निरस्त कर दिया। मंगलवार को इसी बात को लेकर तहसील परिसर में ही बतकही के दौरान हाथापाई हो गई। सूचना पर पहुंची खड्डा पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर जाच-पड़ताल सहित अन्य कार्रवाही में जुटी हुई है।
Topics: खड्डा