Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 27, 2021 | 5:55 PM
753
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/ कुशीनगर । खड्डा थाना परिसर में शनिवार की दोपहर बाद पंचायत चुनाव को लेकर उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने निवर्तमान ग्राम प्रधानों एवं गांव के गणमान्य लोगों की बैठक कर पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को लेकर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखेगा।
बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। गांवों में शरारती तत्व चिन्हित किये जा रहे हैं। उन्होंने गांवों में अवैध रूप से शराब बनाये जाने की सूचना पुलिस प्रशासन को देने, मतदान प्रभावित करने वाले लोगों की भी सूचना देने की अपील की। कहा कि किसी भी कीमत पर शरारती तत्व बख्शे नहीं जायेंगे।
इस बैठक को प्रभारी निरीक्षक आरके यादव, उप आबकारी निरीक्षक विकास कुमार ने संबोधित किया। इस दौरान रामकृपाल कन्नौजिया, वशिष्ठ मणि त्रिपाठी, दुर्गा सिंह, जफ्फीर अंसारी, इस्तेयाक अली, दीपक गुप्ता, अशोक यादव, निजामुद्दीन, बेचन, प्रदीप जायसवाल, मुन्ना यादव, सुदामा जायसवाल, घनश्याम कुशवाहा, श्यामाचरण, शेषनाथ, आनंद सिंह, उपनिरीक्षक पीके सिंह, अजय पटेल, जीतबहादुर यादव, रमाशंकर यादव, बाबूलाल चौहान आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा