संजय पाण्डेय/न्यूज़ अड्डा
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के सिसवां गोपाल में मायके में रह रही पत्नी का गला हसुंआ से रेतने वाले आरोपी पति को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। शुक्रवार की भोर में पति- पत्नी में विवाद हुआ था। बताते चलें कि घटना करने के बाद पति ने भी आत्महत्या की नियति से जहरीला पदार्थ खा लिया था।
थाना क्षेत्र के सिसवा गोपाल में खुश्बू और उसके पति विक्रम में शुक्रवार की भोर में झगड़े के बाद पत्नी खुश्बू ने गला रेत जान से मारने का आरोप लगाकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। झगड़ा के दरम्यान विक्रम द्वारा जहर खा लेने के बाद जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को विक्रम को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। इसके बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमे के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आर.के. यादव ने बताया कि पत्नी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी विक्रम का अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…