Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 10, 2021 | 6:53 PM
690
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। बिहार स्थित मदनपुर देवी स्थान पर दर्शन पूजन करने ट्रैक्टर-ट्राली से जा रहे श्रद्धालु की रूपयों से भरा पर्स गिर गया। एस एच ओ खड्डा ने उस ब्यक्ति को ढूंढ कर पर्स सौंप दिया। रूपये से भरा पर्स पाकर युवक भावुक होकर पुलिस के संवेदना के प्रति आभार जताया।
शनिवार को ट्रैक्टर- ट्राली से सिसवा क्षेत्र से दर्शनार्थी चन्दन साहनी खड्डा पनियहवा मार्ग के रास्ते मदनपुर देवी दर्शन हेतु जा रहे थे। इसी में ट्राली के पीछे खड़े चन्दन साहनी भी सवार थे। इनके जिंस पैंट के पीछे जेब में पर्स था, उसमें दस हजार पांच सौ सोलह रूपयों था जो छिटकर सड़क पर गिर गया। इस दरम्यान खड्डा थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव सरकारी जीप से सालिकपुर चौकी की ओर जा रहे थे की उनकी नजर सड़क पर पड़े पर्स पर पड़ी तो चालक कपिलदेव यादव से गाड़ी रोकवाकर सिपाही बाबूलाल चौहान से पर्स मंगवाया तो उसमें रूपया भरा था। पर्स में चन्दन साहनी का पता व मोबाइल नम्बर भी था जिससे थानाध्यक्ष ने सालिकपुर चौकी पर तैनात कांन्सटेबल राघवेन्द्र मिश्रा, राहुल यादव, जितेन्द्र सिंह को सूचित किया व गाड़ी भेज ट्रैक्टर ट्राली से युवक को चौकी बुलाकर रूपयों से भरा पर्स सौंप दिया। चन्दन के रूपयों से भरा गायब पर्स पाकर चेहरे खिल गए व भावुक होते हुए खड्डा पुलिस को धन्यवाद दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा