Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Nov 10, 2021 | 3:55 PM
561
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थानाक्षेत्र के खड्डा-पड़रौना मार्ग पर बुधवार को भुजौली खुर्द गांव के समीप दुर्घटना में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष गम्भीर रुप से घायल हो गये। दुर्घटना का कारण सड़क किनारे मोटरसाइकिल पर खड़े लेखपाल की बाइक को, पीछे से एक युवक की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का जोरदार टक्कर होना बताया जा रहा है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खड्डा तहसील के लेखपाल संघ के अध्यक्ष बृजनारायण सिंह भुजौली खुर्द गांव के समीप सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर किसी से बात कर रहे थे, मोटरसाइकिल पर पीछे अवधेश कुशवाहा भी बैठे थे कि इतने में धरनीपट्टी निवासी एक युवक खड्डा की ओर से जाते वक्त उनकी गाड़ी में जबरजस्त टक्कर मार गिर गया। दुर्घटना में लेखपाल सहित तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। नेबुआ की ओर से आ रहे तहसीलदार कृष्णगोपाल त्रिपाठी ने गाड़ी रोक सभी घायलों को स्थिति देख खुद लेखपाल व अवधेश को अपनी गाड़ी से अस्पताल भेजते हुए दूसरे घायल को ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल भिजवाया। खड्डा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर घायल लेखपाल व अवधेश का ईलाज हो रहा है।
Topics: खड्डा