Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 7, 2021 | 5:06 PM
531
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।खड्डा क्षेत्र के नदी पार बसे शिवपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला मुसहर मंच की बैठक की गई। बैठक में कुशीनगर व महराजगंज के मुसहर समाज के नेता व पदाधिकारी शामिल हुए बैठक में सामाजिक मजबूती व राजनैतिक भागीदारी पर चर्चा की गई।
विद्यालय परिसर में जिला मुसहर मंच के जिला अध्यक्ष राजू प्रसाद की अगुवाई में बैठक शुरू हुई। जिसमें कई सत्रों में बैठकों का दौर चली। सदस्यों ने पंचायत चुनाव में मुसहर समाज के लोगों को चुनाव में प्रतिभाग कराने की रणनीति बनाई गई। बैठक में वक्ताओं ने मुसहर नौजवान को रोजगार देने, बच्चों को शैक्षणिक माहौल देने के लिए प्रयास करने का भी निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों ने मुसहर बाहुल्य जिला पंचायत के सीट पर शीघ्र ही प्रत्याशी उतारने की रणनीति बनाई। इस बैठक में महराजगंज जिले के निचलौल ब्लाक के जिला पंचायत वार्ड सं.1 से परभंस प्रसाद को उम्मीदवार घोषित किया गया। इस दौरान आयोजक जिला सचिव रामकल्प प्रधान, महराजगंज के जिलाध्यक्ष मिठाई लाल, कन्हैया प्रसाद सलाहकार, दुर्गा, सुरेश भील, रामबेलास, बन्धुआ मजदूर संगठन की बिंदू, सुभावती, किशोरी, संजू, सरिता, रमावती आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा