Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 11, 2021 | 9:36 PM
1231
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र की एक किशोरी परिजनों के डाट से नाराज होकर जान देने के नियति से पहले रेलवे लाईन पर व उसके बाद बड़ी नहर में कूद पड़ी। लड़की को डूबता देख दो युवको ने जान की बाजी लगा दी और पानी में कूद कर किशोरी को नहर से बाहर निकाल जान बचा लिया। मौके पर पहुंची खड्डा पुलिस ने लड़की को समझा-बुझाकर थाने ले गयी व परिजनों को सौंप दिया ।
गुरूवार की दोपहर थाना क्षेत्र खड्डा कस्बे में किराए के मकान में अपने माता पिता के साथ रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी किसी बात से नाराज हो घर से निकल तीन किलोमीटर दूर थाना क्षेत्र के बंजारीपट्टी गाँव के पास मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के रेल पुल के पास पहुँच गयी। दोपहर बाद किसी ट्रेन को आता देख उसके आगे कूदने की फिराक में थी की आसपास मौजूद लोगों ने उसकी मंशा भांप कर दूर हटा दिया व डांट डपट कर घर जाने को कहा। लड़की पुन: चलते हुए बंजारीपट्टी गाँव के बीच नहर पर बने सड़क पुल पर चढ़ कर पानी में कूद गयी व लड़की डूबने लगी।
कुछ दूरी पर गाँव का युवक एजाज अंसारी व छोटेलाल पासवान मौजूद थे। दोनों ने बताया कि लड़की को नहर में कूदता देख वे बचाने के लिए कूद गये और किसी तरह बचाकर बाहर ले आए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर खड्डा पुलिस पहुँच गयी एवं किशोरी को थाने ले गयी। महिला पुलिस ने किशोरी को समझा बुझाकर परिजनों को सौप दिया ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग खड्डा