Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 9, 2021 | 6:29 PM
746
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने जल विद्युत परियोजना विभाग को पत्र लिखकर यूपी बिहार बार्डर स्थित छितौनी बगहा रेल पुल व क्षेत्र की नहरों पर जल विद्युत परियोजना स्थापित किये जाने की मांग की थी जिसके आलोक में मंगलवार को जल विद्युत परियोजना के अधिशासी अभियंता पंकज सक्सेना की अगुवाई में विभागीय टीम लखनऊ से खड्डा पहुंची। विधायक श्री त्रिपाठी के साथ टीम छितौनी बगहा रेल- सह सड़क पुल पर पहुंचकर नारायणी नदी की धारा,बहाव व पानी के फैलाव आदि की विस्तृत जानकारी हासिल की इसके बाद टीम ने महराजगंज बार्डर स्थित बी गैप पहुँचकर वहाँ नदी के स्वरुप का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की। टीम ने कहा की शासन को स्थापना के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
श्री सक्सेना ने यह भी बताया की खड्डा इलाके के नहर पर दो लघु जल विद्युत परियोजनों को स्थापित किये जाने हेतु प्रकिया पूरी की जा चुकी है। शासनिक अनुमति के बाद परियोजना पर कार्य शुरू हो जाएगा।
इस दौरान एसडीएम खड्डा अरविंद कुमार, अभियंता वृजेश कुमार, सहायक अभियंता चंद्रेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Topics: खड्डा