संजय पाण्डेय/न्यूज अड्डा
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील सभागार में मंगलवार को एसडीएम अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 31 मामले आए जिसमें 6 का मौके पर ही निष्तारण करा दिया गया।
तहसील दिवस में एसडीएम अरविंद कुमार व तहसीलदार डा. एस.के राय के समक्ष सारंगछपरा निवासी प्रहलाद ने भूमि पैमाइश, बुलहवा निवासी चम्पा देवी ने अपने आराजी की जमीन की पैमाइश कराने, चतुरछपरा निवासी प्रभु ने सम्मान निधि नहीं मिलने व बैरागी पट्टी निवासी अम्विका ने अवैध कब्जा दखल कर पक्का निर्माण को रोकने की शिकायत दिवसाधिकारी से की। एसडीएम अरविंद कुमार ने कहा कि सभी विभागों के लोग जनशिकायतों को समय सीमा के अन्दर निष्तारण करें। सम्मान निधि व आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी देवेश मिश्र, एडीओ पंचायत सीताराम, जलकल बीएन पाठक, सप्लाई से रविन्द्र प्रताप सिंह, एस आई राजेन्द्र राय, सुधाकर उपाध्याय सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…