Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 28, 2021 | 6:51 PM
811
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के खड्डा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी समपार फाटक के समीप रविवार को आनंद विहार से चलकर सीतामढ़ी के लिए जा रही स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर दो भैंस कटकर मर गईं और एक व्यक्ति के चोटिल होने की खबर है। इस घटना को लेकर उक्त ट्रेन लगभग आधे घंटे देरी से चली जबकि सप्तक्रांति एक्सप्रेस अप लगभग घंटेभर खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना देखने भीड़ जुटी रही।
आनंद विहार से चलकर सीतामढ़ी के लिए जा रही स्पेशल ट्रेन सं. 02412 रविवार की शाम 4.55 बजे खड्डा रेलवे स्टेशन के पहले पश्चिमी समपार फाटक के समीप पहुंचने वाली थी कि ट्रैक पर विचरण कर रही दो भैंस ट्रेन की चपेट में आकर कटकर मर गई व उनका शव का लोथड़ा पहिए में फंस गया। उनको बचाने के चक्कर में सोहरौना गांव निवासी बिस्मिल्लाह (उम्र 55 वर्ष) भी चोटिल हो गये। इस हादसे के बाद उक्त ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई। आधे घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद रेलकर्मियों ने भैंस के शव को किसी तरह ट्रैक से बाहर निकाला। तब जाकर उक्त ट्रेन 5.35 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकी। इस हादसे की वजह से सप्तक्रांति एक्सप्रेस अप सं.02557 खड्डा रेलवे स्टेशन पर लगभग डेढ़ घंटे खड़ी रहने के बाद रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक खड्डा आदित्य किशोर ने बताया कि भैंस कटकर मरी है। ट्रैक खाली कर ट्रेनों को रवाना कराया गया है।
Topics: खड्डा