खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सीएचसी तुर्कहां पर गुरूवार को कोविड-19 के दूसरे चरण का टीकाकरण किया गया। इस दौरान सीएचसी परिसर की साफ-सफाई कर सुसज्जित किया गया था। इस दौरान 218 लोगों के सापेक्ष दोपहर तक 102 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण अभियान का निरीक्षण एसडीएम अरविंद कुमार ने करते हुए आवश्यक सुझाव दिया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.प्रभु कुमार ने बताया कि पहले चरण में 198 लोगों का टीकाकरण किया गया था। गुरूवार को 218 लोगों के लिए टीकाकरण कार्य शुरू हुआ जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी जैसे करोना योद्धाओं का टीकाकरण हुआ। सर्वप्रथम स्वास्थ्यकर्मी, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस दौरान सीएचसी में दो टेबल बनाए गए थे। एक टेबल पर 6 कर्मचारी यानि दो पुलिस व चार महिला कर्मचारी नियुक्त थे। उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार ने वैक्सिनेशन कार्य का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर डब्ल्यूएचओ के मानिटर जगरनाथ शर्मा, डा. पीएन गुप्ता, डॉ. अरविंद कुमार, डा.आनंद मणि त्रिपाठी, डा. एपी राय, अवधेश कुमार, आलोक यादव, बंदना सिंह, ममता गिरी, सत्येंद्र श्रीवास्तव, प्रेमा मिश्रा, विनोद गोविंद राव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अनिल कुशवाहा, यूनिसेफ के सुबास प्रभाकर, भावना, संध्या चौरसिया, रीना शर्मा, सिद्धनाथ चौधरी, सतीश कुमार, संगीता धीमान समेत तमाम स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…