Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Dec 29, 2020 | 8:07 PM
2946
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●आपला साठी आपला मानूष:-संतोष जनाठे ने लिखा पत्र।
●गरीब आदिवासी मजदूरों की वेतन कब मिलेगी?
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर। सामाजिक वनिकरण वन विभाग की नर्सरी केंद्र टेन तालुका पालघर में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर रहे आदिवासी गरीब महिला व पुरुष मजदूरों का वेतन लगभग एक वर्ष से नही दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
आदिवासी एकता मित्र मंडल पालघर के जिलाध्यक्ष व आपला साठी आपला मानूष संतोष शिवाराम जनाठे ने इस गंभीर विषय को लेकर वन क्षेत्रपाल महोदय सामाजिक वानिकरण ठाणे, विभाग पालघर को लिखे पत्रक के हवाले से बताया है कि मौजे टेन,कुरलगाँव,सावरखंड में वन विभाग के बने नर्सरी में पेट भरण पोषण के लिए मजदूरी के कार्य कर रहे लगभग 45 आदिवासी महिला व पुरुष मजदूरों का लगभग एक वर्ष से वेतन नही दिये जाने से भुखमरी के शिकार हो रहे है। आदिवासीयों के हक के लिए लड़ रहे जनाठे ने वनक्षेत्रपाल से अबिलंब गरीब मजदूरों के वेतन दिलाने की मांग करते चेताया है कि यदि प्रशासन मजदूरों की मजदूरी दिलाने में सक्षम साबित नही होता है तो मजबूरन आदिवासी एकता मित्र मंडल पालघर आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ेगा।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़