Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 2, 2020 | 7:28 AM
1021
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्रप्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
2 अक्टूबर 2020 को वन विभाग के हाटा रेंज में गांधी जयंती के शुभ अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम के पश्चात रेंज कार्यालय परिसर में 10:00 बजे “वन्य प्राणी सप्ताह” का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्राएं सम्मिलित हुए। निबंध लेखन के पश्चात प्रत्येक छात्र/छात्राओं व ग्रामीणों को सागौन व आंवला पौध का वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सावित्री सेवा संस्थान के प्रबंधक डॉ रविश सिंह ने वन्य जीव बारे में प्रकाश डालते हुए वन्यजीवों की सुरक्षा एवं पर्यावरण संतुलन हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण के बारे में जोर दिया ।हाटा रेंजर राजेश कुशवाहा ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में इंद्रजीत पटेल, महेंद्र यादव, दुर्गादत्त राय वन दरोगा व अब्दुल आलम राजेश कुमार चौधरी, राम दुलारे सिंह रामप्रीत वनरक्षक सहित छात्र/छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।
Topics: हाटा