Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 24, 2020 | 10:30 PM
1463
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण मे दिनांक 23/12/2020 को STF फील्ड इकाई जनपद गोरखपुर के निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह द्वारा पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 821/2020 धारा 307/120बी भा0द0वि0 , 3/5ए/8 उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0, 47ए से 56 ट्रान्सपोर्ट आफ एनिमल्स रूल्स 1978 थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर में बरामद 150 राशि गौ/ बछड़े व परिवहन किये जा रहे 5 ट्रक की बरामदगी करते हुए 9 नफर अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में इस घटना मे आगे आगे रेकी करने वाले घटना मे संलिप्त अभियुक्त सिपाही रामानन्द यादव पुत्र मुनेश्वर यादव निवासी ग्राम डेहमा (कुसहा) थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को देवरिया से गोरखपुर जाने वाली सड़क मार्ग रेलवे स्टेशन तिराहा चौरी चौरा से समय करीब 10.35 बजे आज दिनांक 24/12/2020 को गिरफ्तार किया गया है ।
सिपाही रामानन्द यादव पुत्र मुनेश्वर यादव निवासी ग्राम डेहमा (कुसहा) थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर हाल पता बतौर हे0का0 थाना सलेमपुर जनपद देवरिया उम्र करीब 42 वर्ष ।
मु0अ0सं0 821/2020 धारा 307/120बी भा0द0वि0 , 3/5ए/8 उत्तर प्रदेश गौवध निवारण अधि0, 11 पशु क्रूरता अधि0, 47ए से 56 ट्रान्सपोर्ट आफ एनिमल्स रूल्स 1978
1.उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
2.का0 मनीष यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
3. का0 अजय कुमार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
4.का0 बलवन्त सिंह थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़