Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 25, 2021 | 5:31 PM
1088
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
गोरखपुर | बसपा ने विजय कुमार पर जताया भरोसा सौपी बड़ी जिम्मेवारी लोगों ने दी बधाई l
कप्तानगंज(कुशीनगर) आगमी बर्ष 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने विजय कुमार को गोरखपुर मंडल में कोआर्डिनेटर का पदभार देते हुए बड़ी जिम्मेवारी सौपी है जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रीय लोगों की तरफ से बधाइयों का तांता लगा हुआ है
कप्तानगंज स्थित डाक बंगले पर संवाददाता से प्रेस वार्ता के दौरान गोरखपुर मंडल के कोआर्डिनेटर बसपा विजय कुमार ने बताया कि 1990 में छात्र जीवन के दौरान मान्यवर कांशीराम बहन मायावती के सामाजिक परिवर्तन आन्दोलन से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी से जुड़ गए और 1996 में जे.बी.महाजन डिग्री कालेज में छात्र संघ अध्यक्ष के लिए बड़ी जीत हासिल करके सामाजिक परिवर्तन मूवमेंट का सफर शुरु किया तथा 1999 में पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया,सन् 2000 में गोरखपुर जनपद में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में सर्वाधिक मतों से विजयी होने पर बसपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया और 2001 में जिला सचिव गोरखपुर एवं विधानसभा मुंडेरा बाजार का प्रभारी बनाया गया
2002 में पार्टी ने जिला प्रभारी बनाया 2007 में पार्टी ने लोकसभा बाँसगाव का अध्यक्ष बनाया 2009 में पार्टी ने गोरखपुर मंडल का मंडल प्रभारी बनाया सन् 2000 से 2017 के बीच मे पूरे उत्तरप्रदेश के उप चुनाव में पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया तथा पार्टी ने 2015 में 335 विधानसभा रामकोला से विधायक का उम्मीदवार बनाकर 2017 में चुनाव लड़ाया,पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव देखते हुए 2018 में गोरखपुर ,वाराणसी एवम आजमगढ़ मंडल का चीफ़ जोनल कॉर्डिनेटर बनाया
2019 लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के लिए बहन जी ने स्टार प्रचारक तथा गोरखपुर आजमगढ़ एवं वाराणसी मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया विजय कुमार के इस राजनैतिक सफर में छोटे पद से लेकर बड़े पद तक पहुँचने पर जनपद के बसपा कार्यकर्ताओं सहित ब्रिजनारायण उर्फ पंचम सिंह, बैजू प्रसाद, मनोज जयसवाल , सुनील, अमरजीत गोबिंद राव, मुनिव प्रसाद,जगदीश कुशवाहा, राजू राजभर, डॉ यशवंत, विवेक पांडे जी, त्रियुगी पटेल, उमाशंकर सिंह, रामप्रीत यादव, नूरुद्दीन साहब, राजू सैनी आदि ने प्रसन्ता व्यस्त करते हुए बधाई दी है l
Topics: कप्तानगंज