गोरखपुर के डीएम ने जिले में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। जिले में 11 से 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगेगा। नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।
कोरोना मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले साल की तुलना में इस बार काफी ज्यादा है। शुक्रवार को गोरखपुर जिले में रिकॉर्ड 281 नए कोरोना मरीज मिले। साथ ही चार कोरोना मरीजों की मौत भी हुई।
पिछले साल 12 सितंबर को 296 मरीज मिले थे। इसके बाद से लगातार संख्या कम होती गई थी। इस साल अप्रैल माह में लगातार मरीज कम होने के बजाए बढ़ते जा रहे हैं।
बता दें कि गोरखपुर में शुक्रवार शाम को ही सीएम योगी आ गए थे। यहां उन्होंने शनिवार को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभागार में कोरोना नियंत्रण के लिए अब तक उठाए गए कदमों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने डीएम के विजयेंद्र पांडियन को निर्देश दिया है कि एक से दो दिनों के अंदर नाइट कर्फ्यू पर फैसला लें। इसके बाद डीएम ने गोरखपुर में 11 से 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा।

गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…