गोरखपुर। अब रेंज में जो विवेचनाएं लंबे समय से लटकी है उसके लिए आईजी रेंज ने एक स्पेशल टीम बनाई है। टीम यह जांच करेगी की उक्त विवेचनाओं के इतने लंबे समय से क्यों लटकी हैं। क्या विवाद है, किसकी लापरवाही है। विवेचक को आईजी दफ्तर बुलाकर जानकारी जुटाने के बाद टीम समस्याओं को दूर कराएगी। साथ ही विवेचना को पूर्ण कराकर घटनाओं का पर्दाफाश करने में मदद भी करेगी। टीम में एक इंस्पेक्टर समेत पांच सदस्य होंगे।
आईजी का कहना है कि कुछ हत्या आदि जैसी बड़ी घटनाएं हैं जिनकी विवेचना लंबे समय से पूर्ण नहीं हो सकी हैं। न तो ही एफआर लगी न ही चार्जशीट लगी है। साथ कुछ ऐसी भी घटनाओं की विवेचना है जिनमें एफआर लगा दी गई लेकिन बाद में फिर से विवेचना प्रचलित है तथा आरोपित पकड़ से बाहर है। लंबे समय से लंबित चल रही ये विवेचना क्यों अभी पूर्ण नहीं हुई इनके कारणों की जानकारी जुटाने व पूरा कराने के लिए रेंज कार्यालय के पुलिस अधिकारियों की एक पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। इस संबंध में आईजी/डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक ने बताया कि लंबे समय से विवेचनाएं क्यों लंबित हैं और उनकी अपनी देखरेख में निस्तारण के लिए एक टीम बनाई गई है। जल्द से जल्द विवेचनाओं को पूर्ण कराया जाएगा।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…