Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 28, 2023 | 6:58 PM
271
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना । बीआरसी पर शुक्रवार को बीईओ पंकज सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक संकुल, नोडल शिक्षक संकुल तथा एआरपी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में यू- डायस व हाउस होल्ड सर्वे शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया गया।
बैठक के दौरान बीईओ पंकज सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक संकुल अपने आवंटित विद्यालयों में 30 अप्रैल से पहले यू -डायस का कार्य पूरा करवाएं तथा हाउसहोल्ड सर्वे जल्द समाप्त करें। यदि किसी भी प्रकार की समस्या आए तो बीआरसी पर संपर्क कर समस्या को दूर किया जा सकता है । बैठक में डीसीएफ ना भरने वाले शिक्षक संकुल से उसका कारण पूछा तथा भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने की चेतावनी दी। बैठक में निपुण भारत मिशन, स्कूल रेडिनेस, चहक कार्यक्रम , स्कूल चलो अभियान, डीबीटी, नवीन नामांकन, ऑपरेशन कायाकल्प, उपचारात्मक शिक्षण कार्य आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई।
इस दौरान इंदरजीत मणि त्रिपाठी, तारकेश्वर शुक्ल, संजीव कुमार, संजय सिंह, रविंद्र नारायण पांडेय, माधव गोविंद राय,आकाश सिंह, मनीष ठाकुर, अमित सिंह, गीता चतुर्वेदी, रोशनी, भोला मिश्र, मनीष तिवारी, सुनील मिश्रा, देवेंद्र मिश्र, ऋषिकेश सिंह, अरविंद मद्धेशिया आदि मौजूद रहे ।
Topics: पड़रौना