News Addaa WhatsApp Group link Banner

दर्पणकार आचार्य जयंती (पत्रकार दिवस) सोल्लास पूर्वक बोईसर-पालघर पत्रकार संघ द्वारा संपन्न.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Jan 7, 2022 | 3:48 AM
699 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

दर्पणकार आचार्य जयंती (पत्रकार दिवस) सोल्लास पूर्वक बोईसर-पालघर पत्रकार संघ द्वारा संपन्न.।
News Addaa WhatsApp Group Link

●जांबाज कुमारी संजना जेठू को विशेष जीवनदायिनी पुरुस्कार भेंट.।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
पालघर.। बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि. औद्योगिक शहर बोईसर की ओर से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 6 जनवरी गुरुवार को दोपहर कोरोना प्रोटोकॉल के तहद खचाखच भरें टीमा एसी आडोटोरियम हाँल पानीटाकी में मराठी पत्रकारिता के जनक दर्पणकार स्व.बालशास्त्री जांभेकर की जयंती(पत्रकार दिवस) और जिले में उत्कृष्टता पूर्व कार्यो के लिए हर वर्ष दिये जाने वाले सम्मान सत्कार में पिछले वर्ष जान की परवाह किये बगैर नो वर्षीय बच्ची को डुबने से बचाने में कामयाब रही जिले की विक्रमगढ़ ईलाके की जाँबाज बिटिया कुमारी संजना जेठू राव को विशेष जीवनदायिनी पुरस्कार – 2021 के रुप में शाँल श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं नगद पांच हजार रुपये कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री,राज्यसभा सांसद हुसेन दलवई तथा मंचासीन अतिथियों के हाथों सभागार में तालियों की गडगड़ाहट के बीच करतल ध्वनि से भेंट कर धुमधाम से मनाया गया।

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख अतिथि राज्य के पूर्व मंत्री एव राज्य सभा सासंद हुसेन दलवई के साथ अन्य अतिथियों के समारोह स्थल पर पहुचने पर स्वागतम मुख्य गेट से सीटीएस इंग्लिश मिडियम स्कूल चित्रालय के छात्राओं द्वारा विशेष परिधान में लेजिम से किया गया।

पत्रकार दिवस पर सर्वप्रथम अतिथियों, पत्रकारों द्वारा स्व.जांभेकर के चित्र पर मल्यार्पण और द्वीप प्रज्ज्वलन तत्पश्चात दो मिनट मौन रखकर शहिद सैनिकों,अनाथों की माँ सकपाल समेत बोईसर के गढ्ढों के मरम्मत के लिए मसहूर समाजसेवी मु.शहाबुद्दीन सिद्की को मरणोपरांत श्रद्धांजलि और छात्राओं द्वारा स्वागतम गीत से की गयी।


मुख्य अतिथि के तौर पर कामगार उपायुक्त किशोर दहिफलकर,नित्यानंद झा आयपीएस पुलिस उपाधीक्षक बोईसर,संदीप पाटील सहा.पुलिस निरीक्षक बोईसर थाना,अग्निशमन दल सहायक अधिकारी तारापुर दिनेश अंबुरे ,कोकुओ केमलिन लि. व्यवस्थापक एच आर अजित राणे, जेएसडब्ल्यू के उप व्यवस्थापक एच आर गिरीश विघे,प्रो.प्रधानाध्यापक संजय घरत एमके ज्यूनियर कालेज चिंचणी, लोकमत के वरिष्ठ पत्रकार पंकज राऊत,दैनिक राजहित संपादक विठोबा मराठे वरिष्ठ सामाजिक संपादक रफीक घाची,संपादक माधुरीविष्णु गोवलकर,संपादक अजहरभाई शेख, एडिटोरियल हेड पल्स 24 प्रमोद तिवारी, प्रवीण पाटील,केसीएन क्लब के अध्यक्ष नंदन मिश्रा ,महाराष्ट्र प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पराग पस्टे,कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल पाटील,कांग्रेस के जिला कार्याध्यक्ष रफी भूरे,मधुकर चौधरी,जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह क्षत्रिय, हनुमान सिंह,जिला सचिव रामनरेश यादव,वेस्टीज के डायरेक्टर संगीता शाह,उत्तर भारत सेवा समिति बोईसर के बी.बी.सिंह,एलपी.सिंह,सुभाष पाण्डेय कपिलदेव मिश्रा,देविदत्त पोखरिया,अलहिंद एकता फाऊंडेशन के महासचिव जिआऊल हक चौधरी,समाजसेविका सपना प्रभु,रुचिता सिंह,शेरबानो खान अन्य तमाम पत्रकार,गणमान्यजन प्रमुख रुप से उपस्थित रहे.।
मंचासीन प्रमुख अतिथियों ने बोईसर-पालघर पत्रकार संघ रजि.की ओर से जारी सामाजिक कार्यकर्मों एवं सदभावना को सराहते पत्रकारिता के मापदंडों पर खरें उतरने के लिए काफी प्रशंसा करते धन्यवाद किया गया.।

बोईसर पालघर पत्रकार संघ के महासचिव मोहन म्हात्रे द्वार बड़े सलिके से प्रस्तावना अभिभाषण एवं निलेश नगरकर (सचिव)ने पत्रकार संगठन की अनवरत चल रहे कार्यक्रमों का क्रमबद्ध लेखाजोखा प्रस्तुत किया और सफल सूत्र संचालन शिक्षिका अमृता सावे ने की।
बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि.के कार्यक्रम हेड महासचिव मोहन म्हात्रे की अगुवाई में बोईसर पालघर पत्रकार संघ द्वारा सभी अतिथियों व आगतों को नोटबुक्स, मास्क,पेन,पुष्प गुच्छें देकर परंपरागत तरिके से स्वागतम किया गया।


बोईसर पालघर पत्रकार संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश निराला द्वारा कार्यक्रम को सफल संपन्न कराने के लिए सभी सहयोगियों,अतिथियों,आगतों का कार्यक्रम में सम्मिलित हो बहुमूल्य समय देने पर संतोष जताते हुए स्वादानुसार स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेने का आग्रह करते अंत में आभार जताया गया.।

Topics: पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking