Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 8, 2020 | 12:02 PM
900
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
धड़ल्ले से हो रहा है अबैध बालू का खनन प्रशासन मौन – माफियाओं की चाँदी, राजस्व का लगा रहे चुना।
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला /कुशीनगर | अबैध बालू का खनन प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है बालू माफिया अबैध बालू खनन कर जहाँ अपनी तिजोरियां भरने लगे हुए है तो वही जिनके जिम्मे अबैध खनन को रोकने की जिम्मेदारी है वे माफियाओ से साठ गांठ कर माल खिंचने में लगे हुए है ।अधिकारियों एवं माफियाओ की मिलीभगत से अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।प्रदेश की सरकार ने हर तरह के खनन पर रोक लगा दी है, इसके बाद भी सत्ता के रसूखदारो और समबन्धित बिभाग के साठगांठ से अवैध खनन माफिया बड़ी आसानी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।
कसया व रामकोला थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली छोटी गंडक से महुआडीह . बैदौली . सोहसा मठिया. परवरपार. रामनगर कुरमौटा मंझरिया सहित
आधा दर्जन से अधिक घाटों पर दिन रात खुलेआम खनन माफिया द्वारा किया जा रहा है लेकिन प्रशासन की चुप्पी से कई सवाल खड़े हो रहे है।
उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने अबैध खनन को पूर्ण रूप से रोक लगा रखा है , लेकिन यह निर्देश शायद प्रशासन तक नहीं पहुंच पा रहा है। सरकार ने अवैध बालू खनन पर सख्ती से रोक लगा दी, थी परिणाम यह हुआ कि कुछ दिनों तक अवैध खनन माफिया भूमिगत हो गए थे और उनके वाहन घरों में खड़े होकर शोभा बढ़ाने लगे थे ।
अबैध बालू खनन कर ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से शहर और गांव में सप्लाई की जाती है।
इस सम्बन्ध मे कसया एसओ राम अशीष यादव ने बताया की हर हाल मे बालू खनन पर रोक लगाया जायेगा और पकड़े जाने पर कार्यवाही की जायेगी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग रामकोला