Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 26, 2021 | 8:22 PM
1144
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरगटिया और आईटीआई चौराहे के बीच एन एच 28 बी पर देर शाम हुए मार्ग दुर्घटना में थाने के एक एस आई गम्भीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गई।समाचार लिखे जब तक जहाँ उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार उक्त थाने पर तैनात एस आई अजय सिंह अपनी इंडिका गाड़ी से थाना परिसर से नौरंगिया की तरफ जा रहे थे कि उक्त जगह बिपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से जबरजस्त भिड़नन्त हो गई जिसमें एस आई की गाड़ी छतिग्रस्त हो गई तथा वे गम्भीर रूप से घायल हो गए।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया