Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 10, 2020 | 2:24 PM
1121
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर | नेबुआ थाना क्षेत्र के नौरंगिया पकड़ियार मार्ग पर खैरटिया शीतलापुर के पास बड़ी गंडक नदी में बारातियो से भरी बोलेरो गिर गयी। यह हादसा कल रात्रि साढ़े सात बजे के करीब हुआ। जिसमे एक दर्जन लोग सवार थे, एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी शेष लोगो ने तैर कर अपनी जान बचायी।
बताते चले कि नवल छपरा थाना खड्डा से नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार बाजार जा रही थी कि तेज रफ्तार से रही बारातियो से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर बड़ी गंडक नहर में गिर गयी। जिससे एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी, शेष लोग लोग तैर कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गये।नौरंगिया पुलिश घटना स्थल पर पहुँच बोलेरो को बाहर निकालने के प्रयास में जुटी हुई थी।काफी मशक्त के बाद आखिरकार गाड़ी निकलवाकर नेबुआ नौरंगिया पुलिश थाने ले गयी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया