Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 27, 2021 | 8:23 PM
1089
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग पर चरिघरवा चौराहे के पास हुए मोटसाइकिल के आमने सामने टक्कर मे बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जटहा बाजार थाना क्षेत्र के दुसाधी पट्टी निवासी प्रभास व राकेश शनिवार के दिन अपने बहन के घर पकड़ियार जा रहे थे।अभी वह चरिघरवा चौराहे पर पहुंचे थे की खड्डा थाना क्षेत्र के गंगा छपरा निवासी जमीरुद्दीन व मोहम्मद के बाइक मे आमने सामने टक्कर हो गई।टक्कर इतनी जबरदस्त था की चारों युवक गम्भीर रूप से घायल हो रोड़ पर तड़पने लगे।ग्रामीण ऐम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा भेजवाया।घायलों की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया