Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 23, 2020 | 3:22 PM
627
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बरवा पुरदिल गांव में शिकारियों द्वारा वन्य जीव नीलगाय का शिकार करने की सूचना पर पहुची पुलिस एक संदिग्ध को पकड़ पूछ ताछ में जुटी हुई है जबकि शिकारी फरार बताए जा रहे है।
घटना मंगलवार रात आठ बजे के आस पास की बताई जा रही है।पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गांव के कुछ के लोग नीलगाय का शिकार किये है सूचना पर तत्काल हरकत में आई पुलिस गांव पहुच सत्यता की जांच में जुट गई तथा एक संदिग्ध को पकड़ पूछ ताछ के लिए अपने साथ ले गई।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहची लेकिन आरोपी शिकारी फरार हो गए एक संदिग्ध को पकड़ पूछ ताछ की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया